बेटी का बदला - 1

(1.2k)
  • 6k
  • 1
  • 2.8k

“ क्या बात है , मैं कुछ दिनों से देख रही हूँ कि आजकल मुझ से कटे कटे रहते हैं ? मुझसे नाराज़ हैं क्या ? “ सीमा ने करवट बदलते हुए अपने पति सुरेश से कहा जो दूसरी ओर मुँह घुमा कर सोया था . “ऐसा कुछ भी नहीं है , बस बिजनेस इतना ज्यादा बढ़ा रखा है कि दिन भर की भागदौड़ और माथापच्ची से थक जाता हूँ . और कुछ नहीं सो जाओ . “ सुरेश ने भी करवट बदलते हुए कहा “ जहाँ तक मैं जानती हूँ