कहानियां भूत-प्रेतों वाली - 1 - कब्रिस्तान का रहस्य

  • 19.6k
  • 1
  • 11.2k

रवि बस में बैठा बाहर के दृश्य देख रहा था। सर्दियों की शाम ढलने लगी थी। बहुत ही सुंदर दृश्य था । तभी रवि के मोबाइल की घंटी बजी, उसने मोबाइल पर दृष्टि डाली उसकी मम्मी का फोन था। बस कितनी देर में मनाली पहुंच जाएगी , उसने फोन उठाने से पहले कंडक्टर से पूछा । साहब ,1 घंटे में बस अड्डे पहुंच जाएंगे - कंडक्टर ने जवाब दिया। रवि ने फोन उठाया- हां मां ,बस 1 घंटे में मनाली पहुंच जाऊंगा। सर्किट हाउस पहुंच कर आपको फोन करता हूं। 1 घंटे से कुछ ज्यादा समय में बस मनालीपहुंची। बस