हँसी के बारे में आप कितना जानते हैं

  • 7k
  • 2.6k

हँसी के बारे में आप कितना जानते हैं आपने सुना होगा फनी बोन के बारे में - नाम फनी बोन पर जरा सी लगी नहीं कि सब फन भूल कर रूला देती है यह बोन . आईये जानते हैं फनी बोन के बारे हमारे शरीर में कुछ बातें ऐसी हैं जो फनी ( मजाकिया ) लगती हैं , जैसे किसी को हँसते देख खुद हँस पड़ना , किसी को यॉनिंग ( जम्भाई लेते ) देख खुद जम्भाई लेना . पर हमारे शरीर का एक अंग ऐसा है जिसे फनी तो कहते हैं पर यह फनी नहीं है क्योंकि इसमें