प्रेम क्या है ?

(30)
  • 9.4k
  • 2
  • 3.3k

कुछ लोगों ने मोहब्बत जैसे पाक रिश्ते को इस हद तक बदनाम कर रखा है की मोहब्बत का नाम सुनते ही लोगों के मन में GF_BF वाली इमेज बनने लगती है... मुझे नहीं लगता ये सही है। दो टके के ये रोड़ साइड आशिक जानते तक नहीं की मोहब्बत किस चिड़िया का नाम है। और हरकते ऐसी की भगवान भी मोहब्बत करने से डरे। पर मुझे लगता है मोहब्बत एक बहुत प्यारा और मजबूत सा बंधन है... हाँ अगर एक लाइन में कहना चाहे तो राधा और कान्हा की मोहब्बत।बस इसके अलावा जिस मोहब्बत की बात हो वो छलावा है।मोहब्बत