ये काली काली आंखें - नेटफ्लिक्स

  • 8.1k
  • 2.5k

नेट फ्लिक्स लेकर आया है एक लव स्टोरी और थ्रिलर का मिक्सचर.रिव्यू से पहले आइए जानते है इसकी कहानी के बारे में कहानीये कहानी है विक्रांत(ताहिर भसीन) की जो भिलाई में रहता है।उसने अभी अभी इंजीनियरिंग कंप्लीट की है।उसने भिलाई मिल में नौकरी के लिए अप्लाई किया है।विक्रांत नौकरी मिलने पर शिखा(श्वेता त्रिपाठी) के साथ शादी करके सेट हो जाना चाहता है।शिखा भी विक्रांत से प्यार करती है।विक्रांत के पिता शहर के बाहुबली विधायक अखिराज अवस्थी(सौरभ शुक्ला) के ऑफिस में अकाउंटेंट की नौकरी करते है और उसके अहसानो से दबे हुए है और उसका बहुत सम्मान करते है।जबकि विक्रांत अखिराज की