तू मेरी जिंदगी हैं - भाग - 5

  • 8k
  • 4.2k

तू मेरी ज़िन्दगी हैं भाग 5 "बताइए खुशी के बारे में आप क्या बताना चाहती है?"... इंस्पेक्टर ने पूछा "इंस्पेक्टर साहब ,खुशी को पता चला था कि समर कॉलेज में ड्रग्स का धंधा करता हैं।2 महीने पहले खुशी ने समर को कॉलेज में ड्रग्स का धंधा बंद करने को कहा था।खुशी ने समर को वार्निंग दी थी कि अगर उसने ड्रग्स सप्लाई करना बंद नहीं किया तो वो पुलिस को शिकायत कर देगी।समर ने उसके बाद अपना ड्रग का धंधा बंद कर दिया था।पर पिछले 15-20दिन से वो फिर कॉलज में ड्रग्स सप्लाई कर रहा था।खुशी ने समर