तू मेरी जिंदगी हैं - भाग - 3

  • 9k
  • 4.6k

तू मेरी ज़िन्दगी हैं भाग -3पुलिस इंस्पेक्टर विशाल के घर पहुंचा।मि.विशाल क्या आप पर कुछ कर्जा है?... इंस्पेक्टर ने पूछासभी पर होता है....विशाल ने जवाब दियापर ये कर्जा कुछ ज्यादा है.... इंस्पेक्टर बोलाविशाल हिचकिचाया.... जी,आप ठीक कह रहे है।पता चला है कि आप पर ये पैसा वापिस करने के लिए बहुत दबाव था...इंस्पेक्टर ने कहामै ये पैसा जल्द ही लौटाने वाला हूं?कैसे?ये मेरा व्यकतिगत मामला है।खुशी के इंसुरेस क्लेम के पैसों से आप ये कर्जा चुकाने वाले थे?आप कहना क्या चाहते हैं? विशाल का स्वर तल्ख़ था।आप खुशी के मर्डर वाले दिन