श्रुति बगल के पार्क मे जाकर एक बैंच खोजकर बैठ जाती है। उसे रह रह कर शौर्य का ख्याल आ रहा था । तभी उसका ध्यान एक शक्स पर जाता है जो काले कम्बल ओढे पार्क मे पेड के पीछे छुपा था और ना जाने किसे खोज रहा था। श्रुति जब कम्बल देखती है तो उसे कॉलेज मे उस व्यक्ति की याद आ जाती है जो वाशरुम एरिया मे था।जब श्रुति ध्यान से देखती है तो उसने अपने हाथ मे बन्दूक लिया था और शायद किसी पर निशाना साध रहा था। कम्बल ओढे मिस रुपोर्त्शी किसिको खोज रही थी। तभी