दिसंबर️️

  • 7k
  • 2.5k

दिसंबर तुम मेरे लिए सबसे खास हो, सबसे करीब भी..खास क्यों ये मैं नहीं जानती लेकिन इतना पता है कि हर बार तुम मुझे और मजबूत बना जाते हो, बचपन से ही साल भर तुम्हारे तुम्हारे आने का इंतजार मुझे बेसब्र कर देता था... तुम्हारे साथ आने वाली ठंड, ओस और कोहरा सभी से मैं उतनी ही मोहब्बत करती हूं जितना तुमसे... हर साल तुम अपने साथ कई उतार चढ़ाव लेकर आते हो, याद है तुम्हें तुम्हारे साथ ही तो मेरे पहले प्यार की शुरुआत हुई थी... मैं कितनी खुश थी, लगा मानो अब जीवन में कोई आया जिससे मैं