बचपन का प्यार - 2

  • 6.7k
  • 1
  • 3k

2. मीडिल स्कूल में प्रवेश देखते ही देखते आनन्द और अमिता दोनों प्राईमरी स्कूल में पांचवी कक्षा को उत्तीर्ण कर लेते है और अब दोनों ही एक साथ मीडिल स्कूल में छठी कक्षा में प्रवेश कर लेते है और मीडिल स्कूल भी प्राईमरी स्कूल के साथ ही था। आनन्द खेल कूद में अच्छा था ...और अमिता पढ़ने में भी बहुत अच्छी थी। अमिता देखने में पतली थी,गोरा रंग,मुलायम त्वचा,गोल चेहरा और आकर्षक गोल -गोल बड़ी आँखें...यदि अमिता दसवीं या बाहरवीं कक्षा की छात्रा होती तो उसे देखकर हर कोई लड़का उसका दीवाना जरूर होता था...और उस पर मर मिटने वाले