पान या खून ? - Part 1

(1.1k)
  • 16.3k
  • 1
  • 5.6k

एक पानवाले का कत्ल और उसमें बड़े स्तर पर तहकीकात। आखिर बिना लूटपाट किए और बगैर दुश्मनी कोई किसी मासूम का कत्ल क्यों करेगा ? और फिर एक पान वाले के कत्ल में बड़े बड़े लोगों का नाम ? एक बेखौफ, सनकी, ईमानदार पुलिसवाला और एक अंजान कातिल। आइए आरंभ करते हैं एक रहस्यमई यात्रा मेरे साथ।