स्वर्ण मुद्रा और बिजनेसमैन - भाग 7

  • 6.6k
  • 1
  • 1.9k

राजेश एक हट्टा -कट्टा, लंबा-चौड़ा, गोरा -चिट्टा सुंदर सा युवक है. राजेश एक स्पर्म डोनर है. राजेश के स्पर्म डोनेशन से लगभग डेढ़ सौ बच्चे पैदा हुए हैं. राजेश ने अभी शादी नहीं की है. उसे शादी की जरूरत भी नहीं है. स्पर्म डोनेशन से वह काफी कमा लेता है. वह ठाट बाट से रहता है. एक दिन एक 18 बरस का लड़का उसके पास आया. उसने राजेश को अपना जैविक पिता बताया. राजेश ने डीएनए जांच करवाई तो पता चला कि उसके स्पर्म डोनेशन से यह लड़का भी पैदा हुआ था. राजेश को उस लड़के से लगाव हो