तकदीर

  • 7.4k
  • 2.2k

वर्ष 2014 में वजीर एक्स नाम की एक क्रिप्टो करेंसी की एप्प लाॅन्च हुई, मैंने तैयारी के साथ साथ एक होटल में पार्ट टाईम कैशियर का काम करना शुरू किया वेतन सात हजार के लगभग था, सुबह अपनी कोचिंग से मैं 10 बजे तक फ्री होकर के होटल पहुंचता, कुछ समय पढ़ता वहीं और फिर एक मित्र ने वजीरएक्स के बारे में बताया मैंने अपनी पहली तनख्वाह से लगभग 06 माह तक कुछ रूपयों से एक क्रिप्टो करेंसी का टोकन खरीदा और फिर छोड दिया। इस बीच मैंने निरंतरता से पढ़ाई और काम पर फोकस किया। समय बीतता गया, मुझे