कुछ साल पहले की बात है,छत्तीसगढ़ में एक छोटा सा कस्बा है जिसका नाम पेन्ड्रा है,पेन्ड्रा फलों के लिए बहुत मशहूर है,वहाँ आम की बहुत सारी किस्मों के बगीचें हैं,शरीफे और जामुन भी बहुत ही अच्छी किस्मों के होते हैं,बहुत ही प्यारा सा कस्बा है,वहाँ के लोंग बड़े मिलनसार हैं,कस्बा ज्यादा बड़ा नहीं लेकिन वहाँ का रेलवें स्टेशन बहुत ही बड़ा और सुन्दर है,उसे पेन्ड्रा स्टेशन नहीं पेन्ड्रा रोड कहते हैं,चूँकि बिलासपुर जिला बहुत ही विकसित था और पुराने समय में अंग्रेजों का हेडक्वार्टर हुआ करता था तो बिलासपुर से आने-जाने वाली रेलगाड़ियाँ पेन्ड्रा रोड से होकर गुजरतीं थीं,इसलिए शायद