अगले जन्म मोहे अमेरिका में कुत्ता बनइयो

  • 10.9k
  • 2.6k

व्यंग - अगले जन्म मोहे अमेरिका में कुत्ता बनइयो अमेरिका में कुत्तों की भी बड़ी इज्जत है . बार बार अमेरिका आने जाने से यहाँ के लाइफ स्टाइल की बहुत कुछ जानकारी मिल सकी है . एक चीज जो आश्चर्यचजनक लगता है और कुछ हद तक प्रभावित भी करता है , वह है यहाँ के कुत्तों की जिंदगी .अमेरिका में स्ट्रीट डॉग्स तो होते नहीं हैं . अमेरिका के घरों में लोग जिस लाड़ प्यार से इनका पालन पोषण करते हैं , उसे देख कर कभी ईर्ष्या भी होती है और मन कहता है