याद- ----- आती है

(606)
  • 2.9k
  • 942

ईश्वर द्वारा रचित इस भौतिक सृष्टि में जन्म लेने वाले प्रत्येक प्राणी का मरण निश्चित है ठीक उसी प्रकार भौतिक संसार में आने वाली हर वस्तु का जाना भी निश्चित है, ऐसा कहा जाता है।उच्च कोटि के संत महात्मा एवं महान दार्शनिक अपने गहन अनुभव एवं विशाल अनुसंधान के पश्चात किसी निष्कर्ष पर पहुंचे कि विश्व का प्रत्येक प्राणी यहां जाने के लिए ही आता है हर चीज नष्ट होने के लिए है अर्थात इस संसार में दिखने वाला जड़ चेतन प्रत्येक पदार्थ मरण धर्मा है। अर्थात नष्ट होने वाला मरने वाला या यहां से चले जाने वाला है क्योंकि