रंभाला का रहस्य - भाग 3

  • 10.4k
  • 3k

प्रताप मंगल ग्रह पर प्रताप का अंतरिक्ष मिशन जोरों पर चल रहा था। नासा और इसरो के साथ मिलकर प्रताप ने मंगल पर बस्तियां बसाने का काम शुरू किया। प्रताप ने अपने देश के 5000 मानवों को मंगल ग्रह पर बसाया। हजार - हजार के ग्रुप में 5 जगहों पर मंगल ग्रह पर इनकी बस्तियां बसाई गई। अचानक हरे रंग के बौने मंगल मानवों ने प्रताप के लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। प्रताप ने उन्हें हराकर एक तरफ खदेड़ दिया। एक बस्ती इन के लिए बनाकर प्रताप ने सभी हरे रंग के बौने मंगल मानवों को एक निश्चित