उर्दू रामायण-नवलसिंह प्रधान

(255)
  • 11.8k
  • 3.8k

नवलसिंह प्रधान कृत उर्दू रामायण बुंदेलखंड के अनेक देशी राज्यों में रहे प्रसिद्ध कवि नवल सिंह प्रधान अथवा नवल सिंह कायस्थ ने अनेक ग्रंथों की रचना की है उर्दू रामायण उनमें से एक है। रामचंद्र शुक्ल ने उनके 29 ग्रंथों के नाम दिए हैं।(1) एक बाबूलाल गोस्वामी ने उनके 32 ग्रंथों के नाम दिए हैं ।(2)दो आश्चर्य है कि शुक्ल जी को नवल सिंह के प्रसिद्ध ग्रंथ ब्रजभूमि प्रकाश की सूचना नहीं मिली ।तब उनके द्वारा रचित उर्दू रामायण का उल्लेख ना होना स्वाभाविक है क्योंकि यह ग्रंथ तो उतना चर्चित भी नहीं हुआ। शुक्ल जी के अनुसार नवल सिंह