बच्चे के जन्म से सम्बन्धित कुछ तथ्य

  • 13.6k
  • 1
  • 3.9k

जय मां शैलपुत्रीबच्चे के जन्म के समय से संबंधित कुछ तथ्य:—लग्न का महत्वयदि बालक के जन्म समय में लग्न तुला , वृश्चिक , कुम्भ , मेष , कर्क हो तो प्रसव के घर का द्वार पूर्वमुख था।यदि कन्या, धनु, मीन, मिथुन लग्न में बालक का जन्म हो तो प्रसूतिघर का द्वार उत्तर की ओर था।जन्म लग्न वृष लग्न हो तो प्रसूति द्वार पश्चिम मुख होगा।जन्म समय सिंह और मकर लग्न हो तो प्रसूता द्वार दक्षिण होना चाहिए।बच्चे के रोने का महत्वबालक के जन्म समय में मेष , वृष , सिंह , मिथुन , तुला लग्न हो तो बालक जन्म लेते