आप सुबह में ज्यादा लम्बे होते हैं !

  • 9.4k
  • 2
  • 2.4k

सुबह सुबह सो कर उठने के बाद हमारी लम्बाई रात की अपेक्षा कुछ ज्यादा होती है , शायद हमें महसूस नहीं होता है पर यह सच है . आलेख - आप सुबह में ज्यादा लम्बे होते हैं ! क्या आप जानते हैं कि जब सुबह सुबह आप उठते हैं तब आपकी लंबाई पिछली शाम की तुलना में अधिक होती है ? है न अजब गजब चौंकाने वाली बात ? पर यह बिलकुल सही है और इसके पीछे भी वैज्ञानिक कारण है , एक नजर डालते हैं . पहले इस विषय पर कुछ लोगों के कथन पर गौर करें