हारा हुआ आदमी (भाग 33)

(3k)
  • 8.4k
  • 1
  • 3.7k

देवेन ने प्रश्नसूचक नज़रो से पत्नी को देखा था।"अब हम दो नही रहे।तुम बाप बन चुके होो।ऐसी हरकत करोगे तो बेटे पर क्या असर पड़ेगा,"पति की पकड़ से निकलते हुए निशा बोली।"तुम भी कमाल करती हो यार।अभी से बेटे का डर दिखा रही हो।अभी तो वह बहुत छोटा है।""अभी छोटा है।लेकिन अपनी आदते अभी से बदलने का प्रयास करो।"जो हुक्म सरकार"और देवेन चला गया था।निशा पहले सुबह जल्दी नहा लेती थी।लेकिन अब बेटा हो जाने पर ऐसा नही हो पाता था।राहुल सुबह जल्दी उठ जाता।कुछ देर उसे खिलाती।अपना दूध पिलाती।फिर पति से कहती,"अब इसे तुम सम्हालो।मुझे काम करना