जिंदगी के कुछ किस्से भी ख्वाब जैसे होते हैं, जिनके बारे में सिवाय हमारे कोई नहीं जानता। हम सभी ऐसे कई राज, मुलाकातें, किस्से अपने साथ लेकर चलते हैं जिसके गवाह सिर्फ और सिर्फ हम होते हैं । श्रेया की जिंदगी के भी कई राज थे जिन्हें वो खुद से भी कहना पसंद नहीं करती थी, श्रेया 13 साल की थी जब उसे पहली बार प्यार हुआ था। अमन श्रेया का पड़ोसी था, जब पहली बार अमन की फैमिली श्रेया की कॉलोनी में रहने आई थी तो पहली नजर में अमन को देखते ही श्रेया का दिल जोर जोर से