मटियाली बकरी के दढ़ियल चाचा

  • 5.2k
  • 1.4k

झाड़-जंगल में रहने वाली मटियाली बकरी को पत्थर-पहाड़ पर रहने वाले उसके दढ़ियल चाचा ने एक बार एक शीशी शैम्पू भिजवाई और भिजवाई एक चिट्‍ठी. चिट्‍ठी में लिखा था-खुश रहना और खास मौकों पर शैम्पू का इस्तेमाल करना.मटियाली बकरी मस्त जीव थी. लेकिन चिट्‍ठी पढ़कर और शैम्पू पाकर मुश्किल में पड़ गई. उसे शैम्पू के बारे में कुछ भी पता नहीं था कि इसे खाते हैं या क्रीम-पाउडर की तरह लगाते हैं. सिर्फ़ मटियाली बकरी ही क्यों झाड़-जंगल के किसी भी जीव को मालूम न था कि शैम्पू क्या बला होती है. फिर भी, बकरी ने इसके बारे में घर-घर जाकर पूछा.