ग्वालियर दुर्ग की ऐतिहासिकता

(1.8k)
  • 15.3k
  • 4
  • 8.2k

Dr Smt Lalit Kishori Sharma इतिहास अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में उन मानवीय क्रियाकलापों का अभि लिखित चित्रण हैं जो समय चक्र में घटित होते रहते हैं ।इतिहास का प्रवाह उस विशाल निरंतर प्रवाहित होने वाली नदी के समान है जो अपना मार्ग समय चक्र के बीच से खोजती हुई आगे बढ़ जाती है । नदी के प्रवाह कभी सरल सुमधुर एवं शांतिपूर्ण होता है और कवि वह अत्यंत उतार-चढ़ाव वाला कोतुहल पूर्ण और यहां तक की विध्वंसआत्मक बाढ़ के रूप में भी दृष्टिगोचर होता है ग्वालियर का ऐतिहासिक दुर्ग विंध्याचल की श्रृंखलाओं से घिरे हुए सुरम स्थल एवं गालव ऋषि की तपोस्थली