कैलाश मानसरोवर - वे अद्भुत अविस्मरणीय 16 दिन - 8 - अंतिम भाग

(20)
  • 10.3k
  • 1
  • 2.7k

मानसरोवर मानसरोवर - देवताओं का सरोवर । बचपन से ही सुनते आई थी कि मानसरोवर देवताओं का सरोवर है । यहाँ देवता स्नान करने आते हैं, शिव शंभू अपनी पत्नी पार्वती संग विहार करने आते हैं । यह भी सुना था कि इसे ही क्षीरसागर भी कहते हैं और क्षीर-नीर विवेक के हंस भी इसी मानसरोवर में पाए जाते हैं, मानसरोवर के हंस मोती चुगते हैं और इसके तल में स्वयं विष्णु अपने शेषनाग पर विराजमान हैं, इसके साथ ही इस जल में भोलेनाथ के गणों का भी वास है । कहते हैं कि मानसरोवर का असली नाम मानस सरोवर