एक हसीन ख्वाब

(1.8k)
  • 8.7k
  • 1
  • 4k

एक अरसा गुजर गया था खुद से लड़ते-लड़ते, उस मोहब्बत को भुलाते-भुलाते जो एकतरफा थी या दो तरफा जानते ही नहीं थे। लॉकडाउन के बाद अंकुर पहली बार किसी ट्रिप पर निकला था। बैग में 2 जोड़ी कपड़े और जरुरत की कुछ चीजें, बस कसौल बस स्टॉप पर पहुंची तो अहान और अंकुर सुंदर वादियों की खूबसूरती में खो गए। अहान ने अंंकुर के कंधे को थपथपाते हुए कहा - "भाई पहुंच गए" अंकुर भी वादियों की खूबसूरती में खोया हुआ था कि तभी उसकी नजर उससे थोड़ी ही दूर खड़ी एक लड़की पड़ी, लंबे घुंघराले बाल, ब्लू डेनम शॉर्ट्स, व्हाइट टी शर्ट...लड़की