जिंदगी में दर्द कारण और समाधान

  • 12.8k
  • 1
  • 2.5k

दुःख- दर्द " अक्सर जिंदगी के साथ इस्तेमाल होने वाले इन शब्दों को कोई अपनी जिंदगी मे देखना नहीं चाहता, और देखना चाहे भी क्यों , हम सबको एक ही जिंदगी मिली है हम छोटे से छोटे मौके को नहीं छोड़ते फिर ये तो पूरी जिंदगी की बात है हम सबको खुश रहने का हक है जिसे खुद ईश्वर ने हीं दिया है धरती पर कोई इसे छीन नहीं सकता बशर्ते आपको खुश रहने की इच्छा होनी चाहिए हम दुःखी हैं तो इसमे हमारी ग़लती है हम दुःखी ही रहना चाहते है , ये सच है की दुनिया मे दिन