मिशन : X – 2 (Hindi)

  • 10.6k
  • 1
  • 4.6k

Start in Paris विक्रम ने आर्यन को टैक्सी वाले अल्बर्टो की सब जानकारी दी होती है। आर्यन बहुत ही सावधानी से उसके फ्लैट पर पहुंच जाता है। वह फ्लैट का दरवाजा डुप्लीकेट चाबी से खोलकर के अंदर दाखिल होता है और फ्लैट मे चारों ओर नजर घूमाता है लेकिन फ्लैट मे कोई मौजूद नहीं होता है। अचानक, आर्यन को फ्लैट के बेडरूम में से किसी के दर्दभरी आहटे सुनाई देती है। वह दौड़कर बेडरूम के अंदर पहुंचता है। टैक्सी वाला अल्बर्टो बेडरूम के बेड पर पडा होता है वह बुरी तरह घायल नजर आ रहा था। शायद किसी ने थोड़ी