मुलाक़ात

  • 8.4k
  • 2.5k

देहरादून रोडवेज़ स्टेशन से चलने वाली एक बस; जो आज शाम को छह बजे से अल्मोड़ा के लिए चलेगी। बस से अपने मंजिल तय करने वाले मुसाफिर, बसों तक आ गये हैं। किसी का कोई अपना उसको छोड़ने आया हैं, तो कोई अकेला। ऐसा ही एक अकेला मुसाफिर; ललित भी बस में चड़ गया है। और अपने टिकट के अनुसार अपने सिट में जाकर बैठ गया है। सिट में बैठने के बाद वो जेब से अपना मोबाइल फोन निकालता है। उसके बाद अपने बैग से ईयर फोन निकालकर; गीत सुनने लगता है। और फोन में बिजनेस न्यूज पढ़ने लगता