एक तितली मनचली एक नटखट तितली

  • 6.2k
  • 990

नाम था टमाटर बाग.मगर वहां तरह-तरह के फूलों के पौधे भी थे.लाल-पीले-हरे टमाटरों के बीच सफेद-नीले-नारंगी रंग के फूल भी खिले थे.इनके बीच एक बैंगन का पौधा भी उग आया था. कांटेदार पौधा. जिस पर एक गोल-मटौल बैंगन लगा था.इस बैंगन ने एलान कर दिया था कि वह सबका राजा है, क्योंकि उसके सिर पर हरा ताज है.वैसे टमाटर बाग में एक तोतला मेंढक भी था. जो हमेशा रटता रहता था.टम-टम-टमाटर, टमाटर-टम-टम मालिक है हम-हम. मेंढक.लेकिन बात टमाटर, बैंगन, फूलों और मेंढक की नहीं है.बात है टमाटर बाग की शान रंग-बिरंगी तितलियों की.बाग में तरह-तरह की तितलियां थी.एक रंगी