यादों के झरोखे से Part 6

  • 7.4k
  • 2.6k

यादों के झरोखे से Part 6 मेरे जीवनसाथी की डायरी के कुछ पन्ने - बोकारो स्टील प्लांट का इंटरव्यू और ऑस्ट्रेलिया जाने वाले जहाज पर पोस्टिंग ================================================================= 12 सितम्बर 1968 देश सेवक टैंकर का तेल बजबज में खाली करने के बाद 12 बजे बजबज पोर्ट से खिदिरपुर पोर्ट कोलकाता के लिए रवाना हुए . शाम होते होते हम कलकत्ता में थे . 1 अक्टूबर 1968 दशहरा में छुट्टी ले कर बाबा से मिलने रांची आया हूँ . बाबा ने बताया बोकारो स्टील प्लांट से इंटरव्यू आया है और इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से नियुक्ति पत्र भी . मैंने कहा बोर्ड