ऊंचे लोग, नीचे लोग

(220)
  • 9.3k
  • 1.8k

पार्क किनारे एक इमली का पेड़ था. विशाल पेड़ के तने में कोटर बनाकर बिरजूगिलहरी का परिवार रहता था. और पेड़ की जड़ में मिट्‍टी का बिल बनाकर मूषक चूहें का परिवार रहता था.दोनों परिवारों में हमेशा अनबन रहती थी. इन दोनों परिवारों को दूसरे जीव-जन्तु ऊंचे लोग-गिलहरी परिवार और नीचे लोग-चूहां परिवार के नाम से पुकारते थे.दोनों परिवार ही इमली के पेड़ को अपनी संपत्ति मानते थे और एक दूसरे को नीचा दिखाने का मौका नहीं चूकते थे.गिलहरी परिवार अक्सर ऊपर से अपना कूड़ा-कचरा और जूठन नीचे चूहें परिवार के बाहर फेंक देता था.दूसरी तरफ चूहां परिवार जब-तब कुछ न कुछ जलाता रहता था