फिर कौन था वो? - 4 - अंतिम भाग

(7.1k)
  • 8.7k
  • 3.2k

फिर कौन था वो? शिल्पा शर्मा (4) अब तो मीता और सिमरन दोनों ही डर और घबराहट से कांप रहे थे.‘‘तुमने भी देखा... देखा था... ना... सिमरन प्रशांत को? कहीं उन्हें देखना मेरी आंखों का भ्रम तो नहीं था?’’‘‘हां... हां मीता... हां... मैंने अपनी आंखों से देखा था. हम दोनों को एक साथ भ्रम नहीं हो सकता. ओह गॉड... ओह गॉड... और फिर बाथरूम की लाइट और नल वो कैसे चल रहे थे?’’दोनों अभी बात कर ही रहे थे कि मीता का मोबाइल फिर बजा. प्रशांत थे. ‘‘मीता... मीता... तुम क्या कह रही थीं? मैं वहीं हूं? ये कैसे हो