पार्षद के सुअर 

  • 7k
  • 2.2k

पार्षद के सुअर हमारे हिन्दी निबंध हमेशा से ही ‘‘ भारत गाँवों में बसता है ’’ जैसे वाक्यों से प्रारम्भ होते रहे है । अब भारत गाॅवों से निकल कर कस्बेनुमा पंचायतों ,नगरपालिकाओं और महापालिकाओं में बसने लगा है । ये सारे निकाय चाहे अलग- अलग स्तर पर काम करते हों , इनके पीछे मुख्य भूमिका अदा करता है एक अदद् ‘‘ पार्षद ’’ । पार्षद वो बेरोजगार व्यक्ति है जिसे सारे मोहल्ले के लोग रोजगार का एक मौका प्रदान करते है । वो इसके बदले में मोहल्ले के बुजुर्गों को