हकीकत की हकीकत - 3

  • 8.7k
  • 2.2k

कहा जाता है! कि इंसान गलतियों का पुतला होता है। और यदि कोई गलती नहीं करेगा तो सभी भगवान नहीं बन जायेगें। अतः हर किसी से गलती होना तो स्वाभाविक है। हर कोई जीवन में गलतियां करता है। क्योंकि गलतियों से ही इंसान कुछ सीखता है। मगर जो इंसान गलतियों से सीख लेने के बजाय उन्हें छिपाने लग जाए फिर वो जीवन में कुछ सीखने लायक नहीं रह जाता। वह हमेशा भयभीत बना रहता है। उस सदा यही डर रहता है कि