खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है, कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे, जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है.. हा ऐ पल मेरे लिए बहोत खूबसूरत था । वो मेरे बिलकुल बाजु की सीट पर बैठी हुई थी । अब तो मूवी से ज्यादा मुझको उसका डर लगता था कि कई मुझे कुछ ऐसा ना पूछ ले जिसका जवाब मेरे पास ना हो । ख़ैर जो मजा दूर से देखने में है वो साथ बैठने में नही दूर से एक दूसरे के साथ स्माइल में