मीता एक लड़की के संघर्ष की कहानी - अध्याय - 3

(6.5k)
  • 16.7k
  • 2
  • 10k

अध्याय-3इधर मीता जब घर पहुँची तो उसकी माँ किचन में थी।माँ आपसे एक बात करनी है।अरे मीता तुम। तुम तो आज सुबोध को मिलाने लाने वाली थी न। माँ ने उल्टा सवाल दाग दिया।हाँ माँ उसी के बारे में आपसे बात करनी थी।हाँ बताओ ? माँ ने कहा।दरअसल माँ मुझे तुम्हें उसके पारिवारिक स्थिति के बारे में आपको बताना था।हाँ तो बताओ ना ?माँ वो असल में एक सब्जी बेचने वाली फैमिली से बिलांग करता है।क्या ? उसकी माँ थोड़ी उग्र हो गई।हाँ माँ उसकी माँ मंडी में सब्जी बेचती है और उसके पिताजी ठेले पर सब्जी बेचते हैं।और तू