From Bottom Of Heart - 9

  • 5.9k
  • 1.9k

1.जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता, जो खो जाए वह जुनून नहीं होता, जो ना कर पाऊं वह असंभव नहीं होता, जो याद ना रख पाए वह सपना नहीं होता| जो भूल जाओ वह वचन नहीं होता, जो मेहनत करने पर भी ना मिले ऐसी मंजिल नहीं होती, तो जीसमें सफलता की लकीर ना हो ऐसी तकदीर नहीं होती| और तुम जिसमे जी भी ना पाऊं ऐसे कभी जिंदगी नहीं होती|2.अब भी हमें ज़िंदा है !कुछ जूनून ढूंढ रहे हैं, तो कुछ संघर्ष कर रहे हैं, कुछ हिम्मत खो रहे हैं,तो कुछ सफलता तो खोज रहे हैं |पर काबिलियत अब भी हमें ज़िंदा हैं |कुछ नज़दीकीया बढ़ रही