में एक छोटे से गांव में रहने वाला एक साधारण ग्रामीण था,उस समय मेरी उम्र लगभग 16 वर्ष की थी, में अपने घर में भाईयो में सबसे बड़ा था मेरे 3 छोटे भाई थे। पिताजी खेती का काम करते थे और यही हमारा रोजगार था, जिससे पूरे परिवार का पालन होता था। उस समय मुझे आगे की पढ़ाई के लिए पास ही एक कस्बे में जाना पड़ता था,मेरा रोज सुबह जाना व शाम को घर वापस आने का काम था,क्योंकि हमारी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि हम वहा किराए का मकान ले कर रह सके, इसलिए रोज आना