गुलाबो सिताबो रिव्यू

(46)
  • 11.6k
  • 3.4k

नाम स्त्रिओं के, पोस्टर पुरुष का, कहानी निर्जीव हवेली की। एक बुड्ढा मिर्ज़ा मतलब अमिताभ बच्च्न अपनी बहुत ही बूढ़ी बेगम के साथ एक अति जर्जित हवेली में रह रहा है। हवेली में हैं कई किरायदार और उनमें से एक हैं आयुष्मान खुराना मतलब बांके । यह ऊंची दुकान का फीका पकवान नहीं बेस्वाद पकवान है भैया।