गाँव की सच्ची भूत की  सच्ची कहानी

(48)
  • 56.8k
  • 6
  • 13.3k

इस कहानी के सभी पात्रों , जगह के नाम बदले हुए हैंऔर इस कहानी का मकसद किसी भी तरह के अन्धविश्वास को बढ़ावा देना नहीं है . इसका किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से कोई सम्बन्ध नहीं है. यह horror story चुड़ैल का प्यार एक गाँव दिवानपुर की है. गांव के त्रिभुवन काका के पास बहुत सारी गायें थी. वो उनका दूध बाजार में बेचते और उसी से उनकी रोजी रोटी चलती थी.वे रोज सुबह दूध निकालने के बाद गायों को लेकर इस गांव से उस गांव , कभी नदी किनारे, कभी ताल तो कभी