दानी की कहानी - 4

  • 10.3k
  • 3.9k

प्रार्थना (दानी की कहानी ) ----------------------- दानी की एक पक्की दोस्त हुआ करती थी चुन्नी ,जो आज भी अमेरिका के ओहायो से उनसे अक्सर बात करती रहती हैं उस दिन फ़ोन पर दोनों ठहाके लगाकर हँस रही थीं अब बच्चों से कुछ छिप जाए ,ये संभव है क्या ? ज़रूर दानी की उन्हीं बचपन की दोस्त का फ़ोन है --- हमें भी बताइये न दानी ,क्यों हँस रही थीं? दानी ने जो कहानी सुनाई वो यह थी उन दिनों हम दोनों सहेलियाँ शायद पाँच छह साल की रही होंगी एक दिन शाम को