दानी की कहानी - 3

  • 15.1k
  • 4.4k

आप झूठ क्यों बोले ?(दानी की कहानी ) ------------------------------------ दानी की एक चचेरी बहन थीं शीलो जीजी (दीदी )जिनकी उम्र दानी की मम्मी के बराबर थी और बच्चे दानी से कोई छोटा ,कोई बड़ा जिनके बच्चों की दानी से प्रगाढ़ मित्रता थी यानि शैतानी वाली दोस्ती ! उनके घर भी आसपास थे अत: दानी उन बच्चों की मौसी होते हुए भी दोस्त अधिक थीं दानी अपनी बहन के बच्चों के साथ खूब उधम मचाती थीं जीजी के पति यानि दानी के जीजा जी कस्टम में कमिश्नर थे भारी रौब-दाब ! हाँ ,उन दिनों ऐसे पदों पर