नन्हे हाथी एक जंगल था जहाँ बहुत से हाथियों का एक झुंड रहता था और और भी तमाम जानवर रहते थे। उस जंगल का नियम था कि हर दस साल में मुखिया का चुनाव होता था और जंगल के उम्र में सबसे बड़े जीव को मुखिया चुना जाता था । इसीके चलते चार साल पहले ही एक हाथी को मुखिया चुना गया था। वहां के सभी पशु-पक्षी खुशी-खुशी रहते थे । वैसे तो वहां भोजन और पीने के पानी की कभी कोई कमी नहीं होती पर इस साल वर्षा बहुत कम होने के कारण पूरे जंगल में सूखा पड़ गया