नन्हीं बया

  • 5.9k
  • 1.6k

नन्हीं बया कीनू का एक नियम था कि वह रोज अलसुबह उठकर अपने घर की छत पर जाकर अपने पापा के साथ मिलकर पक्षियों (कबूतर, नीले रंग की बडी़ चोंच वाली चिड़िया, तीतर, कोयल, बया, गोरैया आदि )के लिए ज्वार, बाज़रा , टूटे चावल जो पक्षी का पसंदीदा खाना है और पानी रखती थी शुरू शुरू के दो चार दिनों में एक दो पक्षी ही आकर ज्वार, बाज़रा, टूटे चावल चुगते पानी के कसोरे में पानी पीते थे । पर कुछ ही दिनों में अनगिनत कबूतर, नीले रंग की बडी़ चोंच वाली चिड़िया, तीतर, कोयल, बया, गोरैया और कभी कभी