घर वापसी

(300)
  • 5.4k
  • 2.1k

घर वापसी बहुत समय पहले की बात हैं एक शहर में मीरा अपने पिता जी के साथ रहती थी । वह कक्षा सात पढ़ती थी उसके पिता एक अच्छे पुलिस आफिसर थे । वैसे तो उनका व्यवहार बहुत अच्छा था पर उन्हें शिकार करने का शौक था । जो मीरा को बिल्कुल पसंद नहीं था क्योंकि वह सोचती थी कि संसार में हर जीव को उसका पूरा जीवन जीने का मौका मिलना चाहिए और किसी इनसान को कोई अधिकार नहीं हैं कि वे अपने आनंद के लिए निर्दोष जीव का जीवन छीने । एक दिन जब मीरा स्कूल से लौट