काश होते बारह बच्चे

  • 6.5k
  • 1.6k

जिस गति से आबादी बढ़ रही है, खेती योग्य जमीन सिमटती जा रही है, मशीनी युग में जब सारा काम ऑटोमेटिक होगा। आदमी की जगह रोबोट ले लेगा। मैन पावर की जरूरत नहीं रहेगी तब निश्चित जानिए देश में रोजगार के अवसर कम होंगे। अनाज सहित अन्य जिन्सो की आपूर्ति कम और डिमांड ज्यादा होगी तो फिर वितरण के लिए राशनिंग की व्यवस्था होगी। चीजों पर कंट्रोल होगा तब क्या होगा? यह चिंता सताये जा रही है हमरे शौकीलाल जी को। नतीजा भविष्य की चिंता ने शौकीलाल जी मेें एक नये शौक का बीजारोपण कर चुका है। इस बार शौकीलाल