भारतका सुपरहीरो

  • 8.2k
  • 3.5k

कोई गैलेक्सी का जॉर्ज नाम का ग्रह था उधर से एक परीक्षण अंतरिक्ष जहाज निकल चुका था। वो धीरे धीरे दूसरी गैलेक्सी की ओर बढ़ने लगा। जब वो दूसरी गैलेक्सी में प्रवेश करने ही वाला था तभी कोई बड़ी सी उल्का ने उसके साथ टक्कर मार दी। वह जहाज की धातु इतनी सख्त थी कि वो उल्का के चूरे चूरे हो गए। जहाज के साथ टक्कर मारने की वजह से जहाज में कुछ तकनीक की खराबी आ गई थी। खराबी की वजह से वो जहाज ने अपना रास्ता मोड़ लिया और