सुनो आएशा - 4

  • 7k
  • 2
  • 2.3k

आयशा ने अपना हाथ आगे बढ़ा दिया।मेरे रिंग पहनाते ही उसने खुशी से मुझे हग कर लिया।।उसका यूं हग करना मेरे लिए सरप्राइज था।।उसका फूल सा जिस्म कुछ देर मेरी बाहों में यू ही समाया रहा और हम दोनों आंखे बंद कर के एक दूसरे को फील करते रहे।। हमे होश तब आया जब स्पीकर से "तुम मिले" गाना हट के "तुम हो कमाल तुम बेमिसाल तुम लाजवाब हो आयशा"लग गया।।गाने के बोल सुनते ही हम दोनों हँसने लगे।। फिर अलग अलग बैठ कर न जाने कितनी देर एक दूसरे को प्यार भरी नजरों से देखते रहे।।आख़िरकार 2 घण्टे का