मर्डर मिस्ट्री - 5

  • 18.9k
  • 2
  • 10.3k

समीर ने तीनों के बारे में गौर से सोचा। फ़िर अमन और मनोहर शर्मा को पूछताछ के लिए बुलाने का फैसला किया। क्यू की वॉचमेन तो पहेले से ही फरार था। समीर जानता था की पूछताछ के लिए मनोहर शर्मा नहीं आएगा, अपने बाप के पावर की वजह से । फ़िर भी एक बार बुलाने की कोशिश करने में कुछ बुरा भी नहीं था ।समीर ने पुलिस स्टेशन से हवलदार को भेजा उन दोनों को लाने के लिए। फ़िर समीर सोचने लगा खूनी के अगले शिकार के बारे में जिसका नाम “H”से शुरू होता हैं।बोपल सोसायटी में “H” से शुरू